अटल कुंज में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी जिला रीवा की अति आवश्यक कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय अटल कुंज में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह उपस्थित रहे। बैठक के विषय के जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक पांडे ने बताया की इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल के पालक, विस्तारक एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। आज की यह बैठक प्रमुख रूप से निम्न विषयों को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष जनसम्पर्क अभियान, आगामी 27 तारिख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम वर्चुअली संवाद एवं 28 जून से 4 जुलाई तक विस्तारक योजना के कार्यक्रम सम्पन्न हांेगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आगामी दिनांे में हम सबको विशेष जनसम्पर्क अभियान के तहत आगामी 27 से 30 जून तक प्रत्येक मतदान केन्द्र के प्रत्येक घर तक सम्पर्क करना है, तथा पार्टी द्वारा दिये गये पम्पलेट हर घर में चिपकाना है तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर हर घर में सम्पर्क करना है। इसके साथ ही 27 जून को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के निमित्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश भर में प्रदेश की राजधानी भोपाल से 10 लाख बूथों को वर्चुअली सम्बोधित करेंगे, जिसमें प्रदेश के 64 हजार बूथों के साथ जिले के सभी 2013 बूथों में यह कार्यक्रम सुना जायेगा। हमें इस कार्यक्रम को मंडल स्तर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अनिवार्य रूप से आयोजित करना है। इसमें पार्टी पदाधिकारी बूथ एवं शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आगामी 28 जून से 4 जुलाई तक विस्तार योजना के तहत प्रदेश के बाहर से जिले के सभी 26 मंडलों में विस्तारक आयेंगे जो आगामी 4 जुलाई तक प्रत्येक मंडलों में रहेंगे तथा वहां पर बूथ, शक्ति केन्द्र एवं मंडलों में बैठके माध्यम से कार्यकर्ताआंे से संवाद एवं सम्पर्क करेंगे। 28 जून को मंडल सम्मेलन आयोजित होंगे। जिसमें बूथ, शक्ति केन्द्र तथा उसके उपर के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा 4 जुलाई को पुनः वृहद मंडल सम्मेलन आयोजित होगा। रविवार की इस कामकाजी बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल के पालक, विस्तारक एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।