गांधी जी  के सपनो को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ,स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ प्रभारी सी. एम.ओ. विनय मूर्ति शर्मा के मार्गदर्शन में  नगर परिषद गुढ अध्यक्ष डा अर्चना सिंह  द्वारा सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए अध्यक्ष  द्वारा सफाई मित्रों से उनके कार्य में आने वाली परेशानियां एवं उन्हें शासन की मिल रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं की जानकारी ली अध्यक्ष द्वारा कहां गया  हम सबको मिलकर स्वच्छ भारत मिशन  अंतर्गत नगर परिषद गुढ  को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाना है आप लोगों द्वारा दिन रात मेहनत की जाती है अब आप को अब निगरानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि स्वच्छता दल कभी भी आएगा और आपके द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेगा तो हम उस स्थिति के लिए तैयार रहे, आपको कार्य करने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो त्वरित मुझे अथवा अपने प्रभारी अधिकारी को सूचित करें एवं शासन द्वारा प्रदान की जा रही लाभकारी योजनाओं का आप लोग बढ़-चढ़कर लाभ ले , सफाई मित्रों सम्मानित किया गया.और ग्लबस, किट,मास्क, सेफ्टी जैकेट, कैप आदि वितरित किया गया,जैसा कि सभी जानते हैं कि स्वच्छता अभियान में सबसे बड़ा योगदान सफाई मित्र का होता है जैसा कि हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण होता है उसी तरह इस बार भी गुढ़ नगर परिषद भी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लिया हुआ है सभी सफाई मित्रों को उत्साह बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के दौरान बी. एम. ओ. गूढ़ डॉ. कल्याण सिंह,  सज्जन सिंह , उपयंत्री बृजनंदन मिश्रा, उपयंत्री आशीष दुबे,स्वच्छता लिपिक संतोष पटेल , शिवनारायण, राजेश मिश्रा, खुशबू त्रिपाठी, आई. ई. टीम से प्रकाश त्रिपाठी , आशीष भारती.अतुल रजक , सफाई मित्र, सम्मानित गण उपस्थित रहे।