अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत : ट्रैक्टर से गिरा युवक पहिए के नीचे आया तो घूरपुर में दो बाइकों की भिड़ंत
रीवा जिले के दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि पहला हादसा लालगांव चौकी क्षेत्र के क्योटी के पास हुआ। वहां ट्रैक्टर में बैठकर युवक घर लौट रहा था। तभी अचानक गिरकर पहिए के नीचे आ गया। जबकि दूसरी दुर्घटना उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के घूरपुर में हुई। दावा है कि दो बाइकों की भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन घायल युवक को निजी वाहन से रीवा बुलवाए। गंभीर हालत में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरे दिन उपचार के दौरान मौत हो गई। SGMH चौकी पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम कराया है। पुलिस के मुताबिक मृतक अंकित पाण्डेय 23 वर्ष निवासी बड़ी सौर थाना बैकुंठपुर का रहने वाला है। वह 18 जून की शाम लालगांव-क्योटी की ओर से ट्रैक्टर में सवार होकर बैकुंठपुर आ रहा था। रास्ते में अचानक गिर गया। इसी बीच ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। परिजनों ने अस्पताल भेजवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। SGMH चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक कुंवर चौरसिया निवासी बरहदी थाना रायपुर कचुर्लियान का रहने वाला है। वह 18 जून को बाइक से घूरपुर से रीवा लौट रहा था। रास्ते में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। ऐसे में कुंवर चौरसिया घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन बेहतर उपचार के लिए रीवा लाए। फिर भी जान चली गई।