आधी रात सीने में उठा दर्द : परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित
रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत महाजन टोला में बड़े भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घर के अंदर रास्ते में किरायेदार खाना पका रहा था। रास्ते के विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को पीट दिया। इस विवाद में दोनों पक्षों की महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। दोनों पक्ष मारपीट के बाद थाने पहुंचा। वहां बिछिया पुलिस ने दोनों भाईयों की शिकायत सुनी। दोनों पक्षों से आवेदन लेकर काउंटर केस बनाया गया। इसके बाद घायलों को बिछिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दोनों पक्षों को प्राथमिक उपचार दिया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चौथे दिन आधी रात बड़े भाई के सीने में दर्द उठा। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस हार्ट अटैक तो परिजन हत्या मान रहे है। जीवित अवस्था में फरियादी संतोष साकेत पुत्र बुद्धसेन 45 वर्ष निवासी महाजन टोला थाना बिछिया का रहने वाला है। विवाद के बाद पत्नी ममता साकेत, मां पार्वती साकेत के साथ थाने पहुंचा। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जून की रात 9.30 बजे मां की किरायेदार शिवचरण साकेत की पत्नी सीढ़ी के पास रास्ते में खाना पका रही थी। इसी बीच छोटा भाई सुरेश साकेत व उसकी पत्नी आशा किरायेदार को खाना बनाने से मना किया। तब मां पार्वती साकेत से सुरेश व उसकी पत्नी आशा बातचीत करने लगे। कुछ देर बाद पति व पत्नी मेरी मां व पत्नी ममता साकेत से गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो लाठी व डंडे से मृतक और उसकी पत्नी को पीटे। शोर सुनकर अर्जुन साकेत व मेरी मां का किरायेदार शिवचरण साकेत दौड़े। तब सुरेश साकेत का लड़का शनि साकेत आया और गाली देने लगा। ऐसे में किरायेदार व अर्जुन साकेत ने बीच बचाव किया। मारपीट में संतोष साकेत के बाये तरफ दाहिने हाथ की कलाई और नाड़ी के पास चोट आई। मां व पत्नी भी घायल हुए। बिछिया पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12 बजे संतोष साकेत के सीने में दर्द उठा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी तुरंत दौड़ी। उसने पुलिस को सूचना देकर संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया है। सोमवार की दोपहर पीएम के समय परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। चचा है कि पुलिस छोटे भाई सुरेश साकेत को गिरफ्तार कर ली है।