गुढ़ विधानसभा में आम आदमी पार्टी के युथ विंग जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनोज पटेल, ब्लाक अध्यक्ष श्रीनिवास पटेल एवं ब्लाक अध्यक्ष अनूप यादव के जन सम्पर्क करते हुए ग्राम पंचायत आमवा 5 जनपद रायपुर कार्चुलियान में पहुंचे जहा लोगो की समस्या पर बात किया जहा बीते कई सालो से पानी निकासी नाली की साफ सफाई का काम नही हुआ एवं नाली पूरी तरह से धस गई है जिस पर मरम्मत कार्य की आवस्यकता है जब ग्राम के सरपंच एव सचिव से बात किया गया तो सरपंच एव सचिव के द्वारा बताया गया की हमारे पास इस तरह के काम के लिए कोई भी धन राशि प्राप्त नही होती है इसलिए यह काम नही हो सकता नाली की लंबाई लगभग 300 मीटर होगी जो की रघुराई जी के घर से पाटहन नदी की तक है जो पूरी तरह से बन्द है अगर समय रहते यह कार्य पूरा नही हुआ तो लाभ 15- 20 घरों में पानी भरजाने की समस्या आ सकती है जो कई वर्षो से लगातार आ रही है।