कलेक्टर कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन -ई॰दीपक सिंह
 आम आदमी पार्टी का जंगी प्रदर्शन वार्ड 18 के कमिश्नर बंगला के पीछे रहने वाले ग़रीबों के आशियाना को बचाने के लिए पार्टी के पूर्व महापौर प्रत्याशी ज़िलाध्य्क्ष ई॰दीपक सिंह रीवा शहरी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने किया गया , प्रदर्शन की शुरुआत नारे बाज़ी से हुई ,आप पार्टी का कारवाँ आगे बढ़ते देख कलेक्ट्रेट का मुख्य दरवाज़ा बंद कर दिया गया , लगभग एक घंटे तक नारे बाज़ी प्रदर्शन चलता रहा ,ई॰दीपक ने बताया की कमिश्नर बंगला के पीछे वार्ड 18 में 15ऐसे परिवार जो हर दिन डर के साये में जीते है की कल कही उनका आशियाना गिर ना जायें,प्रतिदिन ठेकेदार द्वारा धमकी दी जाती की आज अपना घर ख़ाली कर दो नहीं तो बुलडोज़र चला दूँगा , जबकि सारे लोगों के पास अस्थायी पट्टा है , बरसात का समय है , ये लोग कहा जाएँगे ,५० वर्षों की यादें लोगों की यहाँ से जुड़ी है , ई॰दीपक ने कहा की जब तक मेरे अंदर साँस है तब तक भाजपा और उनके ठेकेदार को कुछ नहीं करने दूँगा , पूरी आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ है ,यहा के लोग मूलभूत चीज़ रोड , नाली से तो वंचित ही है , एक बात तो तय है की इस सरकार में ग़रीबों की कोई सुनवाई नहीं है ,आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से माँग की ग़रीबों के आशियाने यथावत रखा जाय , काफ़ी समय के बाद एसडीएम हुज़ूर अनुराग तिवारी ने माँगो को मानते हुए आस्वासित किया की अस्थायी पट्टा वाले वही रहेंगे उनको वहा से नहीं हटाया जाएगा,आज एक गरीब की जीत पर ज्ञापन के बाद आम आदमी पार्टी ने जश्न मनाया, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष महर्षि सिंह ,ज़िला उपाध्यक्ष उमेश यादव ,यूथ अध्यक्ष नितिन तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश सोधिया,आफ़ताब आलम,राहुल सिंह परिहार,आशा त्रिपाठी,वंदना सिगोते,संदीप पटेल ,वार्ड प्रभारी मोहम्मद फारूख,सैय्यद आसिफ़,परिवर्तन पटेल,रोहित पटेल ,ओमकार कुशवाहा ,राजेश दुबे ,अजय पटेल,वैभव मिश्रा ,सौरभ सिंह,राज कुमार तिवारी,रमेश रजक,दिनेश कुशवाहा,मनोज केवट ,सूरज मिश्रा, फज्ज अंसारी,रमलखन कोल,अवधेश साकेत अन्य कई लोग सम्मिलित रहे॥