एकात्म अभियान के तहत योग का पढ़ाया पाठ
नईगढी - एकात्म अभियान के तहत हार्टफुलनेश संस्थान कान्हा शांति वनम् एवं जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में नवांकुर लीड संस्था त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था द्वारा समय 4:30शायं 13 जून मंगलवार को पथरौड़ा कला के मां अष्टभुजा धाम परिसर और चिगिर का टोला में सायं 6:30 पर आयोजित किया गया जहां हार्टफुलनेश संस्थान से आये योग आचार्य कमलेश कुमार सिंह ने सभी स्थानीय लोगों को योग ध्यान का पाठ पढ़ाया साथ ही निरोगी काया हेतु विविध आयामों को समझाया गया मनुष्य जनम अनमोल है इसे व्यर्थ में न नष्ट करें योग ध्यान करके जीवनशैली को ईश्वरीय गुणों से युक्त जागृत होना ही परमार्थ है अब योग से जुड़कर काया कल्प करें। इस अवसर पर संस्था प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, परामर्शदाता पवन कुमार शर्मा, आशीष कुमार शुक्ला, राजरमन पटेल, अनल त्रिपाठी, सविता पटेल और अन्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य ग्रामीण जन मौजूद हुए।