रीवा जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एनपी पाठक एवं डॉ. डीपी अग्रवाल के उपस्थित में जिला चिकित्सालय सभागार में जून माह को मलेरिया निरोध माह के रूप में मनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में फायलेरिया मुक्ति अभियान की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि मलेरिया अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने का राज्य स्तर से चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। त्योंथर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर  ड्रग कवरेज एवं बेहतर माइक्रो प्लान, हनुमना के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर माईक्रोप्लान का प्रमाण पत्र, नईगढ़ी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर ड्रग कवरेज का प्रमाण पत्र दिया गया।   जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डॉ. केबी पटेल, डॉ. नागेन्द्र प्रकाश मिश्रा, आर के पाठक, रंजना सिंह, सुमन केसवानी सुनीता तिवारी, संतोष कुमार शुक्ला, अन्नपूर्णा तिवारी, विभा पाण्डेय, मंगलावती कुशवाहा, रमेश चौधरी, अनीता द्विवेदी, पुष्पा पटेल, रमा मौर्य, रामलली हरिजन एवं  विद्यावती सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।