रीवा,। आयुर्वेद महाविद्यालय रीवा से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर लालमन कुशवाहा ने सामान्य परिवार से आने वाली अपनी बहू कंचन कुशवाहा को आयुर्वेद के चिकित्सा शिक्षा दिलाई उन्होंने आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर मे प्रवेश दिला कर बहू को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर बीएएमएस कराया और बहू ने भी लगन से शिक्षा ग्रहण कर पूरे महाविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त कर बहू अपने पिता समान ससुर की अभिलाषा को बड़ी लगन के साथ पूरा किया कंचन कुशवाहा कहती हैं कि उनके ससुर ने कभी यह आभास नहीं होने दिया कि वह उनकी बहू है हमेशा अपनी बेटी की तरह ही माना और हमेशा शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहें उनकी इस सफलता पर प्रांतीय कुशवाहा समाज रीवा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट आनंद कुशवाहा ने कहा कि अगर हर ससुर अपनी बहू बेटी की तरह मानने लगे तो समाज में फैली हुई कुरीतियों का स्वतः ही समन हो जाएगा और समाज में जो गरीबी और अमीरी का भेद है उसको केवल इसी प्रकार दूर किया जा सकता है जब हम कहीं रिश्ता करें तो धन दौलत और दहेज के विषय में ना सोच कर भविष्य और शिक्षा को प्राथमिकता दें कंचन कुशवाहा की इस सफलता पर  प्रांतीय कुशवाहा समाज रीवा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट आनंद कुशवाहा , रजनीश कुशवाहा सरपंच, कमलेश कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा सरपंच कोटा एवं समस्त कुशवाहा समाज रीवा ने कंचन कुशवाहा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।