क्षेत्र के सभी गांवों को अच्छी सड़कों से जोड़ा जायेगा- राज्यमंत्री
सतना प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास में पक्की सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में क्षेत्र के सभी निर्धारित आबादी वाली बसाहटों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। शेष रह गये गांवों को भी अच्छी सड़कों से जोडने का कार्य किया जा रहा है। राज्यमंत्री पटेल सोमवार को अमरपाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत खजुरी सुखनंदन और भदवा में दो सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यमंत्री पटेल ने ग्राम खजुरी सुखनंदन में बेला-मुकुन्दपुर मार्ग से सीता राम सिंह के घर तक 15 लाख रूपये से स्वीकृत 445 मीटर पीसीसी सड़क मार्ग तथा ग्राम भदवा में 17 लाख 37 हजार रूपये लागत की केमलहा टोला-भदवा मुख्य मार्ग के सुदूर सम्पर्क सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री पटेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा में मैहर ढाबा से झिन्ना नाला तक 5.44 किमी सड़क मजबूतीरण के कार्य हेतु 20 करोड़ 92 लाख रूपये स्वीकृत कराये गये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहा, वन समिति के सभापति हरीशकांत त्रिपाठी सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।