रीवा शहर के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (GMH) के गायनी वार्ड में सीलिंग फैन गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात गायनी वार्ड में जच्चा-बच्चा का इलाज चल रहा था। इसी बीच अचानक से सीलिंग में लगा पंखा गिर गया। गनीमत थी कि हादसे के समय उस बेड में कोई नहीं था।वरना बेड में भर्ती मरीज की जान चली जाती। चर्चा है कि दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पर्दा डाल दिया है। तुरंत पंखे को संबंधित जगह से हटाते हुए स्टोर रूम में रख दिया है। वहीं उस जगह पर दूसरा पंखा लगा दिया है। रविवार की सुबह फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन से घटना को सिरे से खारिज कर दिया है।