प्रभारी सी. एम ओ गुढ विनय मूर्ति शर्मा द्वारा  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गाइड लाइन के अनुरूप की जाने वाली समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में  सी. एम ओ गुढ  की उपस्थित में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्य करने वाली समस्त एजेंसियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। सी. एम ओ गुढ विनय मूर्ति  द्वारा कार्य की समीक्षा की गई जिसमें प्रत्येक जोन में एक-एक टास्क फोर्स का गठन करने हेतु  अथवा अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये , कार्यालय परिसर में एक कन्ट्रोल रूम एवं कमांड रूम का टेण्डर कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये , समस्त वार्डो में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट समस्त वार्डो की निगरानी जोनल अधिकारी, उपयंत्री एवं दरोगा करेगें साथ ही फैलाने वालो पर चालानी कार्यवाही अधिरोपित करें एवं शुल्क जमा कर निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को कोष्ठा प्लांट ले जाए, सुलभ काम्पलेक्श की मरम्मत करायें। सौंदर्यकरण चौराहों का साथ ही जहा आवश्यक हो वहा मरम्मतीकरण करायें सभी की साफ सफाई करने हेतु उपयंत्री बृजनंदन मिश्रा, उपयंत्री आशीष दुबे को निर्देश प्रदान किये गये। स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुरूप समस्त तैयारी कर के रखे,  गुढ नगर क्षेत्र के समस्त वार्डो में  गंदगी फैलाने वालो को समझाइश दे, होटल, काम्पलेक्श में टीम जाकर निरीक्षण करे व चालानी कार्यवाही की जाय। कचरा उठवाने हेतु दिन में दो बार समय निर्धारित करने हेतु निर्देश दिए , समस्त कर्मचारी अपने कार्य को बिना दबाव के करें। जब कर्मचारी तनाव मुक्त होकर कार्य करेंगे तो कार्य अच्छा होगा साथ ही अपने घर परिवार को भी समय दे पायेगा। शहर की स्वच्छता के साथ सुन्दर एवं स्वस्थ बनाने हेतु कार्य करें  उक्त बैठक में उपयंत्री बृज नंदन मिश्रा, उपयत्री आशीष दुबे, वार्ड इन्स्पेक्टर खुशबू त्रिपाठी  एवं आई ई सी टीम के आशीष, अनीता,अतुल आदि सदस्य उपस्थित रहें।