उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सरकारी कालेजों को अब अपने आसपास के किसी एक गांव को गोद लेकर उसके समग्र विकास में मदद कराना अनिवार्य होगा। जिसके तहत शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम गोढहर को गोद लिया गया था। जिसमे समय समय पर शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भ्रमण ग्राम के विकास मे अपनी भूमिका निभाई जाती रही है। शासन के निर्देशानुसार शा0 आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा की रासेयो इकाई द्वारा गोद लिये ग्राम गोडहर भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण में महावि0 के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 आशा प्रधान रा.से.यो. महिला प्रभारी डॉ0 विनीता कश्यप सहा0 प्राध्यापक बालमहेन्द्र प्रजापति उपस्थित रहे। उक्त भ्रमण में रा.से.यो के लगभग 40 छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ0 विनीता कश्यप ने ग्रामीण जनों को बताया कि सर्वप्रथम शिक्षित होना अति आवश्यक है। शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करें एवं अपने परिवारजनों को शिक्षा के क्षेत्र में विकसित करने हेतु जागरूक करें। इससे आपके जीवन में मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रगति आए एवं साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये क्योंकि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का पर्याय होता है। महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ0 बालमहेन्द्र प्रजापति ने भी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने बच्चों की शुरूवाती दौर से दी गई शिक्षा के प्रति लगावा उत्पन्न करें, गांव मे उपस्थित आंगनवाड़ी मे बच्चों को भेजकर उनका शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करें। रासेयो की छात्राओं एवं छात्रों ने घर-घर जाकर वहां के रहवासियों को गर्मी के समय में जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया उन्होने लोगो को समझाया कि जल को व्यर्थ न बहाएं जहां तक हो सके संचय करें। स्वच्छ जल का ही उपयोग करें जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। उक्त भ्रमण मे गोढ़हर ग्राम के निवासियों ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया एवं महाविद्यालय की टीम एवं छात्र छात्राओं को गांव के संबंध मे जानकारी प्रदान की ।