चाकघाट में अनुपस्थित रहे डॉक्टरों को थमाया कारण बताओ नोटिस
चाकघाट। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट में निर्धारित समय पर पदस्थ चिकित्सकों की उपस्थिति न होने की शिकायत पर खंड चिकित्साधिकारी डॉ.के .बी.पटेल ने डॉ.के. पी. सिंह एम ओ चाकघाट एवं अनिमेष सिंघाई संविदा चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि खंड चिकित्सा अधिकारी ने गत 23 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट का निरीक्षण किया तो दो चिकित्सकों की उपस्थिति प्रातः 9:45 पर नहीं थी। पदस्थ चिकित्सक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक नहीं दिखे। जिससे अस्पताल में आए दिन मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है और मरीज आक्रोशित होकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत करते हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.वी. पटेल ने अनुपस्थित दोनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है। अस्पताल में डॉक्टर का समय पर उपस्थित न रहना मरीजों के लिए कितना हानिकारक होता है।यह तो मरीज ही समझ सकता है।