रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत चौड़ीयार मोड़ के समीप देर रात दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक गंभीर है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बल्कर और कंटेनर को क्रेन की मदद से साइड कराया। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से गुढ़ पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे के आसपास बल्कर रीवा की ओर से सीधी जा रहा था। जबकि कंटेनर सीधी की ओर से रीवा आ रहा था। दोनों वाहन जैसे ही नेशनल हाईवे 39 के चौड़ीयार मोड के पास पहुंचे तो आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बल्कर व कंटेनर के चालक गंभीर है।