रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत छदहना गांव के जंगल में  बरो निवासी पन्नालाल कोल पिता मैकू प्रसाद कोल उम्र 50 वर्ष का छदहना गांव के जंगल मे कई टुकड़ो में कंकाल मिला है  ग्रामीणों ने बताया कि  अलग अलग टुकड़ो में शरीर के अंग के  देखने पर जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी वही सूचना मिलते ही जवा जनेह़ और पनवार के साथ एसडीओपी डभौरा विनोद कुमार सिंह 
मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की जिसकी शिनाख्त कपडे से मृतक के परिवारजनो द्वारा की गई है वही  ग्रामीणो ने बताया कि मृतक पन्ना लाल कोल अपनें घर से 23 जून को सुबह 6 बजे डोरी बिनने घर से निकला था लेकिन वापस नही लौटा तो परीजनो ने पता तलाश की इसके बाद भी कोई पता नही चलने पर जनेह थाना में गुसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वही मौके पर पहुँचे त्यौथर विधायक श्यामलाल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है ।इस वृद्ध की हत्या चाहे जो कोई किया हो पुलिस उसे सलखो के पीछे तक पहुँचाएगी ।घटना स्थल पर पहुँचे सैकड़ो लोगों ने  पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया है। वृद्ध  की हत्या के बाद उसके परिवार के बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए है। फरेंशिक की टीम घटना स्थल में पहुँच कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।