रीवा । मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग के रीवा क्षेत्र के उत्कृष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी एन.डी.मिश्रा को सेवा निवृत्ति के बाद उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य अभियंता गंगा कछार कार्यालय में यांत्रिकीय प्रशासनिक अधिकारी शिप्रा मिश्रा एवं कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रीवा क्षेत्र की जलसंसाधन विभाग के खिलाड़ियों एन.डी.मिश्रा (कप्तान) जेम्स कोशी (उपकप्तान) एवं म0प्र0 सिविल सर्विसेज टीम के खिलाड़ी असद खान की तिकड़ी ने 13 वर्षो से विभागीय खेल टेबल टेनिस में अंगद की तरह प्रदेश में पैर जमा रखा था और अभी तक ये टीम विजेता है इस मौके पर विभाग के कई खिलाड़ी अधिकारी मौजूद थे।