रीवा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अहमद रजा के नेतृत्व में कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अहमद रजा ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे हम कई जिंदगी बचा सकते हैं। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्राए रेडक्रास सोसायटी के सचिव विनोद श्रीवास्तवए सीमा श्रीवास्तवए श्लेषा शुक्लाए कौशलेश पटेलए सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित रेडक्रास सोसायटी के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक लोगों ने रक्तदान किया।