रीवा  जिले  के वि वि  क्षेत्र के अजगरहा  नेशन  हाइवे में तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कार उलटे साइड में जा पहुंची । हादसे के बाद कार का चालक वहां से भाग निकला। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक व एक  युवती गंभीर घायल हो गए। कार में सवार लोगो को भी चोटें आई हैं। वही घायलों को स्थनीय  लोगो व  पुलिस की मदद  से संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवि क्षेत्र के ग्राम अजगरहा में रहने वाले मनीष साकेत नीरज साकेत व मधू साकेत  अपने  घर  जा  रहे  थे । बाइक सवार मनीष नीरज व  मधू  जैसे  ही  अजगरहा  पुल  के  पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान वि वि की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनो लोग गंभीर  घायल  हो  गए गंभीर हैं। इधर बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क से बीचो बिच जा खड़ी  हो गई । बताया जाता है कि कार  चालक  जैसे ही हादसा हुआ  तत्काल अपने  साथियो  के साथ कार को छोड़कर भाग निकला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार  को कब्जे में लेकर कई किलोमीटर तक लगे  जाम  को खुलवा दिया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।