देश भर के बड़े बड़े मंचों पर नाटकों का मंचन करने के बाद रंग उत्सव नाट्य समिति के कलाकारों ने शहर में सतत रंगमंच के आयोजन के लक्ष्य में ध्यान रखकर बॉक्स थिएटर के रूप में नई शुरुआत की है। इसी के तहत पहली नाट्य प्रस्तुति नाटक टैक्स फ्री की होगी, जिसका मंचन तानसेन काम्प्लेक्स सिरमौर चौक में आज 26 मई को शाम 7 बजे होगी। आयोजन के सबंध में समिति के निदेशक अंकित मिश्रा ने बताया कि हम रीवा शहर में में वर्ष में 2 नाट्य महोत्सव रघुनंदन और चित्रांगन का आयोजन करते हैं साथ ही 4 नए नाटकों का मंचन करते हैं पर हमारे रीवा जैसे कला समृद्ध शहर में सतत रंगमंच की नितांत आवश्यकता है। परंतु किसी बड़े सभागार में लगातार रंगमंच गतिविधि कर पाना संभव नही है इसीलिए तानसेन कॉम्प्लेक्स के अपने हॉल में बॉक्स थियेटर बना कर 50 दर्शकों की सीमित संख्या में अब लगातार कई नाटकों के शो किये जायेंगे। बॉक्स थियेटर दर्शकों को कलाकारों से बेहतर तरीके से जोड़ पाता है। 

नाटक के बारे में - नाटक टैक्स फ्री दृष्टिहीन व्यक्तियों के द्वारा चलाये जाने वाले ब्लाइंड मेंस क्लब में होने वाली रोमांचक और विस्मयकारी घटनाओं का हास्यपूर्ण नाटक है।  नाटक के कलाकार - दिव्यांशु सिंह, वैभव सिंह, नवीन मिश्रा, गौरव सिंह, आदर्श दीक्षित, ऋचा पाण्डेय, ग्लोरी जायसवाल, रेहान अली, सिद्धार्थ प्रजापति, शुभम गौतम हैं। नाटक का निर्देशन अंकित मिश्रा ने किया है। रंग उत्सव नाट्य समिति के संरक्षक विभू सूरी जी ने शहर के कला प्रेमी दर्शकों से नाट्य मंचन देखने हेतु आग्रह किया है। नाट्य मंचन की सहयोगी संस्था रंग श्री नाट्य समिति है।