रीवा जिले के सगरा थाना अंतर्गत इटहा गांव से गुजरने वाली बीहर नदी में एक युवक की लाश मिली है। बताया गया कि दो दिन से सर्चिंग कर रहे होमगार्ड के गोताखोर व एसडीआरएफ के जवानों को रविवार की सुबह सफलता मिली। शव को बाहर निकालकर सगरा पुलिस को सौंपा। दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय थाने में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर शव की शिनाख्ती कर परिजनों को अवगत कराया है। इसके बाद लाश को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पीएम कराने संजय गांधी अस्पताल भेजवाया गया है। वहां मर्ग कायम कर सगरा पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराने परिजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस के सामने परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आरोप लगाया है कि युवक के कपड़े सुरक्षित है। वही अंडरवियर और बनियान नहीं जली, जबकि शव जला है। सगरा पुलिस का कहना है कि मृतक विश्वविद्यालय थाने के शिवनगर वार्ड क्रमांक 10 निवासी निहाल पुत्र रज्जन सोंधिया 17 वर्ष 8 माह है। वह टेंट हाउस में काम करता था। 16 जून की दोपहर विश्वविद्यालय थाने के अजगरा घाट पर दो लोगों के साथ नहाने गया था। इसी बीच बीहर नदी की तेज धार में बह गया। बाद में पता चला कि मृतक के साथ परिवारिक भाई और उसका एक दोस्त था। चर्चा है कि हादसे के बाद मृतक का मोबाइल नहीं रिसीव हुआ। ऐसे में परिजनों ने वीडियो कॉलिंग की। तब मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। कुछ देर बाद परिजन अन्य दोस्तों की मदद से अजगरा घाट पहुंचे। तब पता चला कि हादसे के समय चचेरा भाई चंदन सोंधिया और बिन्नू गौर उर्फ सुरेश मौजूद था। अंत में पुलिस को सूचना देकर होमगार्ड की टीम बुलाई। जो दो दिन से बीहर नदी में सचिंग कर रही थी।