नईगढ़ी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे हमराह स्टाफ के मदत से वर्ष 2021 से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी सचिन कोल पिता बुद्धसेन कोल उम्र 25 वर्ष नि. महेवा थाना नईगढी को दिनांक 26.06.23 को लालगंज तिराहा नईगढी से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि 2021से फरार चल रहे बबलात्कार का आरोपी सचिन कोल पिता बुद्धसेन कोल उम्र 25 वर्ष नईगढी थाना क्षेत्र के महेवा ग्राम का निवासी है जिसकी पुलिस अर्से से तलाश में जुटी थी अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया । सराहनीय भूमिका उक्त कार्य वाही में उनि जगदीश सिंह ठाकुर हम. सउनि माने खान आर. मुकेश यादव आर. मनीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।