मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् रीवा संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक  के निर्देशानुसार नवांकुर लीड संस्था त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी के नेतृत्व में नईगढी सेक्टर अंतर्गत आने वाले नगर विकास प्रस्फुटन समिति नईगढी के सहयोग से मुख्य बाजार में 25 मई को प्याऊ खोला गया। जहां आम जन धूप में अपने कार्य अनुसार यात्रा कर रहे हैं उनके लिए बड़ी चुनौती प्यास बुझाने की रहती हैं इस आसय को सेक्टर प्रभारी ने देखकर नगर परिषद् नईगढ़ी में प्याऊ का शुभारंभ किया गया और स्थानीय लोगों का कहना है कि अब राहगीरों की प्यास बुझेगी साथ ही स्थानीय लोगों का ई-श्रम कार्ड का वितरण कराया गया नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला, सचिव राजरमन पटेल, अनल त्रिपाठी, मोतीलाल पटेल, महेंद्र वहेलिया, शिव शंकर पाण्डेय, समशेर पटेल, आयुष गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपक वहेलिया, अभिशेष श्रीवास्तव, अभिजीत श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, पूजा पटेल, संदीप पटेल सहित अन्य प्रस्फुटन समितियों के सदस्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।