नव प्रवेशित छात्रों का तिलग लगाकर किया गया स्वागत
रीवा शहर के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा मे प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय के स्टाफ और सीनियर विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अनुशासन और विभिन्न योजनाओं जैसे विद्यार्थियों को मिलने वाली सभी छात्रवृत्ति एवं एनएसएस कैंप आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आरती सक्सेना ने कहा कि पालकों ने हमारे महाविद्यालय पर विश्वास जताया है, हम उसके आभारी रहेंगे। हमारे महाविद्यालय में श्रेष्ठ शिक्षकों के द्वारा दी गई शिक्षा से आप अपने लक्ष्य प्राप्त करेंगे। हमारी पहचान हमारा श्रेष्ठ परिणाम है। ऐसे परिणामों के कारण ही शहर ही नही पूरे प्रदेश में विज्ञान महाविद्यालय को जाना जाता है। आपका परिश्रम अनुशासन शिक्षकों का मार्गदर्शन आपके लिए शुभकारी लाभकारी होगा। संस्था की प्राध्यापक डॉ. नीलम पाण्डेय नेे कहा कि आपने आज ऐसे महाविद्यालय में प्रवेश लिया है जो आपको अपनी मंजिल की ओर लेकर जाएगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अपने विषय से संबंधित अपने-अपने अनुभव नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ साझा किए। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द कॅरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विवेक वर्मा द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जावल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम मे डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. नीलम पाण्डेय, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. आरती तिवारी, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. प्रवीण द्विवेदी, डॉ. हिदायत उल्ला खान, डॉ. आशीष दुबे एवं समस्त प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।