मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार के दिन एक दिवसीय पन्ना दौरे पर रहे। उन्होंने पन्ना जिले के बनोली में स्तिथ मां कंकाली मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने कंकाली माता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद बनोली में सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने 151 कन्याओं का विवाह करवाया और सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया। पन्ना जिला मुख्यालय पहुंचकर कृषि महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन शिलान्यास किया। उसके साथ ही उन्होंने करोड़ों की सौगातें भी पन्ना जिलेवासियों को दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सर्वप्रथम बनोली में आयोजित सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में पहुंचकर 151 कन्याओं को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए आशीर्वाद दिया। उसके बाद वह पन्ना जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लक्ष्मीपुर में कृषि मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया। उसके बाद पन्ना के जनकपुर में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन किया। जिला अस्पताल में 300 बिस्तर का उन्नयन, 220 केवी पावर स्टेशन, रुंझ मझगांय परियोजना के लिए 1100 करोड़ रुपए की स्वीकृति, डायमंड पार्क, इंडोर स्टेडियम, पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट, जैसी बड़ी सौगातें पन्ना जिले वासियों को दी। इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बनोली में कार्यक्रम के बाद सीएम पन्ना के लिए रवाना हुए। पन्ना में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। करीब आधा घंटे से झमाझम बारिश हुई, जिससे पन्ना के लक्ष्मीपुर,जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगे पंडाल भीग गए। हालांकि प्रशासन में सीएम के आने से पूर्व की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया।