पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ टी 7 की मौत युवा बाघ से फाइटिंग में हुआ था गंभीर घायल
पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से सोमवार के दिन दुखद खबर सामने आई है। अकोला बफर क्षेत्र में बाघ टी 7 की मौत हो गई है। उसका प्रथम दृष्टया कारण आपसी फाइटिंग बताया जा रहा है। बाघ के शव का पोस्टमॉर्टम प्रबंधन ने करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया है। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के बीच उम्रदराज बाघों को आपसी फाइटिंग का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी उम्रदराज बाघों को युवा बाघों के सामने घुटने टेकने पड़ जाते हैं। सोमवार के दिन 15 वर्ष की उम्र पार कर चुके बाघ टी 7 की मौत आपसी फाइटिंग की वजह हो गई। अकोला बफर क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले टी 7 की एक युवा बाघ से फाइटिंग हुई थी। वह घायल हो गया था। उसकी गंभीर हालत में मौत हो गई। उसका शव अकोला बफर क्षेत्र की उत्तर बांधी बीट में मिला है। पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने बताया कि बाघ का मौत का कारण आपसी फाइटिंग प्रथम दृष्टया सामने आई है। उसके शरीर में दांतों के निशान मिले हैं। बाघ के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी।