पानी की समस्या को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने किया नगर निगम का घेराव और कांग्रेस को याद दिलाया वचन पत्र आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आप पार्टी नगर निगम का घेराव पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ई॰दीपक सिंह रीवा शहरी के नेतृत्व में किया गया, मीडिया प्रभारी ने बताया पुर्व महापौर पत्यशी जिला अध्यक्ष शहर इंजी दीपक सिंह, आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का घेराव का मुख्य कारण प्रमुख रूप से पानी की समस्या नगर में व्याप्त है, लोग के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा है, कोशों दूर जाकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलायें पानी के लिए जाती है, जहाँ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था की हर घर नल कनेक्शन का और जलकर में 50प्रतिशत छूट का, अपने वादों में पूरी तरह से विफल हो रही है, आलम ये है जहाँ पानी आता था वहा भी पानी बंद हो गया, सम्पत्ति कर में 25%छूट का वादा किया उसमें भी विफल रही, वही कहा था कि खुली जमीनो को टैक्स मुक्त करेंगे उसमें भी विफल रही वही ग़रीबो को सौ प्रतिशत करो में छूट की बात कही थी वो भी पूर्ण करने में विफल रही, इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी घेराव ने घेराव किया। लेकिन जब आम आदमी पार्टी नगर निगम कमिश्नर का घेराव किया तब रीवा नगर निगम कमिश्नर ने समय नही दिया। और घेराव को रोकने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को बुला लिया जब आम आदमी पार्टी के द्वारा घण्टों धरने में बैठने के बाद रीवा महापौर ने मुलाकात किया। और जब वचन पत्र याद दिलाया गया तो अपना सुपड़ा साफ करते हुए उन्हों ने पार्षदों की गिनती गिनने लगे और लोगोको गरम आवाज के साथ पानी पर सफाई देते नजर आए। वही दीपक सिंह ने बताया कि पछ विपछ दोनो ही एक सिक्के के दो पहलू है जो काम नहीं करना चाहते है केवल सत्ता में आने के लिए झूठे वादे करते है जो महापौर बाबा ने किया था। वही दीपक सिंह ने बताया कि जहा पाइप लाइन टूट चुकी है कम से कम वहा टैंकरों की व्यवस्था तो करनी चाहिए और रही बात पानी की तो पानी कोई नही बनता है पानी तो केवल ऊपर वाला बनाता है जिसमे सभी का हक है। आगे की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी अमित सिंह, लोकसभा सहसचिव मंजुला सिंह, इवेंट इंचार्ज भैया लाल पटेल, ओबीसी अध्यक्ष भक्तराज सिंह, युथ विंग जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनोज पटेल, युथ विंग जिला अध्यक्ष शहर नितिन तिवारी, ओबीसी उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा,ओबीसी उपाध्यक्ष उमेश यादव, सुभम सिंह, अनूप यादव, विजय पटेल, एड.अल्ताफ आलम, एड.रजनीश सिसोदिया, आशा त्रिपाठी, सुनीता विश्वकर्मा, संदीप पटेल, रोहित पटेल, विजय कांत तिवारी, परिवर्तन पटेल, मुमताज बेगम, बृजगोपाल मिश्रा आदि सैकडों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।