रीवा  जून को आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आप पार्टी नगर निगम का घेराव पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ई॰दीपक सिंह रीवा शहरी के नेतृत्व में करेगी , मीडिया प्रभारी ने बताया की घेराव का मुख्य कारण प्रमुख रूप से पानी की समस्या नगर में व्याप्त है ,लोग के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा है ,कोशों दूर जाकर बच्चे ,बुजुर्ग ,महिलायें पानी के लिए जाती है ,जहाँ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था की हर घर नल कनेक्शन का और जलकर में 50प्रतिशत छूट का ,अपने वादों में पूरी तरह से विफल हो रही है , आलम ये है जहाँ पानी आता था वहा भी पानी बंद हो गया , सम्पत्ति कर में 25%छूट का वादा किया उसमें भी विफल रही ,वही कहा था कि खुली जमीनो को टैक्स मुक्त करेंगे उसमें भी विफल रही वही ग़रीबो को सौ प्रतिशत करो में छूट की बात कही थी वो भी पूर्ण करने में विफल रही , इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी घेराव करेगी, कार्यक्रम इस प्रकार है की पहले सभी लोग सुबह 11.30 बजे कोठी कंपाउंड़ अग्रसेन चौक के पास इकट्ठा होकर रैली के माध्यम से शिल्पी प्लाज़ा से होते हुए नगर निगम पहुँचकर घेराव करेगी,अपील करते हुए कहा सभी ज़िला के पदाधिकारी,सभी विंग के पदाधिकारी,सभी ब्लॉक के पदाधिकारी ,पार्टी के क्रांतिकारी साथी,जनता जनार्दन और पत्रकार बंधु पहुँचने की कृपा करे ।