मीडिया ऑडीटर न्यूज़ रीवा 10 जुलाई तक मे आराध्या कैम्पेन के लिए जुटाए लगभग एक लाख रुपए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी एवं सचिव अजीत तिवारी के साथ रामरहिश शुक्ल व पीयूष पाण्डेय ने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ आम जन से मदद मांगी ,लोगो ने समर्थन व सहयोग दोनों दिया मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी विश्वविद्यालय श्री विद्यावारिधि तिवारी जी ने भी 5100 रुपए बच्ची के जीवन बचाने के लिए प्रदान किया पुलिस विभाग ने हाथों हाथ लेते हुए बच्ची की मदद के लिए हाथ बढ़ाये ,सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधुओ ने भी कैम्पेन के लिए सहयोग किया अभी दो दिन यात्रा और रीवा में है लगभग 5लाख रुपए का लक्ष्य रखा गया है आराध्या के लिए रीवा की जनता का सहयोग सराहनीय है ।अगस्त क्रांति मंच के संयोजक ने अपील किया है इस मूवमेंट से जुड़ कर बच्ची की बचाने में सहयोग करे।