प्रेत बाधा बताकर 76 हजार रुपए की ठगी करने वाला आरोप गिरफ्तार
सतना लोगों को प्रेत बाधा का डर और जमीन के अंदर गड़ा धन निकलवाने का लालच देकर ठगी करने बदमाश को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि आरोपी को शिकायत करने के लगभग 7 साल बाद पकड़ा गया है।हासिल जानकारी के मुताबिक सतना की सिंहपुर थाना पुलिस ने बृजलाल विश्वकर्मा पिता स्व मइयादीन विश्वकर्मा (45) निवासी पहाड़ीखेरा थाना बृजपुर जिला पन्ना को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे आईपीसी की धारा 417, 420 के तहत अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी बृजलाल की तलाश सिंहपुर निवासी विजय कुमार जैन पिता स्व रतनचंद जैन (52) की तरफ से दर्ज ठगी की शिकायत के संबंध में की जा रही थी। आरोपी ने विजय कुमार जैन से 76 हजार रुपए की ठगी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि विजय कुमार जैन सिंहपुर में दुकान चलाता है। वह अपने परिजनों की बीमारी और अन्य कुछ कारणों से परेशान रहता था। इसी बीच 2 मई 2015 को आरोपी बृजलाल उसके घर पहुंचा और उसे बताने लगा कि उसके घर में सन्यासी का डेरा है जिसके कारण तुम और तुम्हारा परिवार परेशान रहता है। यही नहीं तुम्हारे घर मे जमीन के अंदर धन भी गड़ा हुआ है। आरोपी ने दावा किया कि वह घर से सन्यासी का साया हटा देगा और जमीन के अंदर से धन भी निकलवा देगा। जिसके बाद परिवार की तकलीफें दूर हो जाएंगी। विजय ने परिवार की भलाई के लिए उसकी बात मान ली। आरोपी ने प्रसाद के नाम पर परिवार के लोगों को नशीला लड्डू खिलाया और इस काम के लिए विजय से 76 हजार रुपए ऐंठ लिए।लेकिन कुछ दिनों बाद न तो धन निकला और न ही आरोपी ही मिला। जब पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि बृजलाल ठग है और लोगों को डरा कर-लालच देकर पैसे ऐंठता है। विजय ने इसकी शिकायत सिंहपुर थाना में दर्ज कराई। लगभग 7 वर्ष बाद पुलिस ने ठग को पकड़ लिया।