विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नईगढ़ी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन फूल में 52 लाख रूपये की लागत के भवन का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने फूल करण सिंह ग्राम में अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया।    इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं जनोन्मुखी कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। सड़क, पुल-पुलियों के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र भवनों तथा विद्यालय भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है। फूल गांव में बनाया गया विद्यालय भवन-छात्रों के लिये सुविधाजनक होगा और यह कक्ष भवनों की पूर्ति कर पायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करें तथा अध्यापक अपना नैतिक दायित्व समझते हुए अध्ययन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई/चीज नहीं है। शिक्षा ही विकास व आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. उपाध्याय मन्नू गुप्ता, जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित शिक्षा अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।