बदवार में अनुसूचित जनजाति की बस्ती में महिलाओं का फार्म भरवा कर नारी सम्मान दिवस मनाया
पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सम्माननीय कमलनाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में नारी सम्मान दिवस मनाया गया . जिसमे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 18 जून 2023 को शाम 4:00 बजे ग्राम पंचायत बदवार क़े अनुसूचित जनजाति की बस्ती में भारी संख्या में महिलाओं का फार्म भरवाया गया जिस के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री ब्रज भूषण शुक्ला जी और कार्यक्रम के आयोजक जिला महामंत्री बी. के. पांडेय एवं बदवार कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मण रावत. शुक्ला के द्वारा बताया जा रहा है कि माननीय कमलनाथ के वचनों का 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को लाभ मिलेगा. जिसमें महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और साल में 18000 रूपये मिलेगा और 500 रूपये में गैस भी डी जाएगी., और सभी लोगों को 100 यूनिट मे 100 रूपये बिजली भी दी जाएगी. महिलाओं को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी, और इस योजना को लेकर महिलाओं से अपार समर्थन मिल रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से दिनेश नारायण पीढ़ीहा , प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मण रावत, जिला महामंत्री बी के पांडेय, नरेश तिवारी, जिला सचिव संजय शुक्ला, जिला सचिव किसान कांग्रेस बिहारी लाल कोरी, बी एल ए शशीकांत साहू गिरजा प्रसाद पटेल सुंदरलाल कोल, सूर्य बली गुप्ता, कम्मी गुप्ता, छोटू कोल , विष्णु कुशवाहा कामता कुशवाहा, मनोज कोल श्याम लाल यादव, उमाशंकर साकेत, बाबूलाल साकेत इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।