कांग्रेस पार्टी की नुक्कड़ सभा वनकुंइया चौराहे पंहुची
जन संवाद यात्रा बनकुइयां चौराहे में नुक्कड सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, संगठन मंत्री सज्जन पटेल, आयोजक के.के. गुप्ता, कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजेश नामदेव, एवं पार्षद प्रत्याशी अमित द्विवेदी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी.पी. त्रिपाठी ने भाजपा सरकार के खिलाफ कहा आज रीवा में जब से भाजपा के विधायक आये है तब से रीवा का कोना-कोना बेच दिया गया इतना बड़ा भ्रष्टाचार रीवा की जनता के नाक के नीचे हो गया है। प्रदेश और जिले में कि आज रीवा का युवा, व्यापारी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं फिर भी भाजपा की सरकार में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है। 16 मई के नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सोहन सिंह, सेवादल जिलाध्यक्ष आनंद कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव मुन्नालाल जयसवाल, पूर्व पार्षद राजेंद्र विश्वकर्मा, पवन यादव, अवधेश यादव, उपभोक्ता शहर अध्यक्ष राहुल मिश्रा, नूर अफजल खान, एन.एस.यू.आई. जिला महासचिव शिवेंद्र गुप्ता शिब्बू, एड. मुकेश तिवारी, सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप साकेत, संजीव गुप्ता, सुरेश प्रसाद सोधिया, रामदयाल साकेत, रावेन्द्र सिंह, तेजभान साकेत एवं सैकड़ों की जनसंख्या में आम जनमानस उपस्थिति रहे।