रीवा में स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने रीवा के भाजपा विधायको पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रीवा के आठों विधानसभा में भाजपा विधायक है और शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे है। रीवा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में न तो बिल्डिंग हैं और न ही सुविधाएं। सैंकड़ों स्कूलों में एक ही टीचर से काम चला रहे हैं। आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने कहा कि बारिश का मौसम आ गया है और बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं। स्कूल में प्रवेशोत्सव के नाम पर सरकार ने बच्चों का स्वागत तो कराया लेकिन उनकी जान की हिफाजत के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। रीवा जिले में प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल ऐसे हैं जिनकी छत बारिश में टपकती है। छत का प्लास्टर निकल रहा है। बारिश के मौसम में ये प्लास्टर कभी भी गिर सकता है। बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान दांव पर लगाकर स्कूल चला रहे हैं। और कही-कही तो बच्चे बैठने के लिए घर से बोरी तक लेकर आते है। वेद प्रकाश ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्कूलों में पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में पढ़ाई का क्या हाल है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 सालों में 3 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों के बच्चे बेहतर शिक्षा पाएं।

वेद प्रकाश ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पूरे देश के राज्यों के लिए एक मॉडल बन गई है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में आठों विधानसभा है और इनमे आम आदमी पार्टी के विधायक आते है तो रीवा में भी दिल्ली जैसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था हमारे विधायक करेंगे। और पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में दिल्ली जैसी बेहतर शिक्षा व्यवस्था होगी और प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र भी नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल करेंगे।