रीवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने आज रीवा के स्थानीय राजनिवास विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत वर्तमान समय में गम्भीर चुनौतियों से जूझ रहा है उन्होने कहा कि देश की प्रति और विकास के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले मेहनतकश मजदूर किसान का मनोबल टूट गया है जो कि इस देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होने कहा कि भाजपा के राज में कौन सा ऐसा वर्ग है जो दुखी नही है। किसान की फसल का उचित दाम नही दिया जा रहा है उनका कर्ज भी नही माफ किया जा रहा है, किसानो के आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जाता है। उनके उपर गोली चलाई जाती है। मन्दसौर की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। पटेल ने कहा कि युवा शक्ति छात्रो को नौकरी नही मिल पा रही है अनसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के छात्रो को कॉपी किताबे एवं छात्र वृत्ति नही मिल पा रही है। उन्होने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं का लुभावना नारा दिया जाता है बेटियों में प्रतिभा है वे देश का नाम रौशन करती है परन्तु दुर्भाग्य का विषय है के बेटिया जब एफ.आई.आर. करना चाहती है तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की जाती। भाजपा राज में कर्मचारी, पेंशनर परेशान है। उन्होने कहा कि भाजपा पूंजी पतियों की हितैशी है तथा देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है। भाजपा लम्बे समय से आम आदमी के बोट के अधिकार को समाप्त करने का षडयंत्र कर रही है ताकि देश में बड़े पूजी पतियों का राज स्थापित हो सके। पटेल ने कहा कि पहले वोटर को खरीदने का प्रयास होता है और फिर विधायको और सांसदो को खरीद कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जाता है।  पटेल ने कहा कि मोदी, शाह और शिवराज बुरी तरह फ्लाप हो गये है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख पत्र भी यह स्वीकार कर रहे है कि भाजपा सरकार चलने वाली नही है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्यप्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस चुनाव में जन हित के मुद्दे लेकर उतर रही है इसलिये भाजपा के नेतागण बौखला गये है, पटेल ने कहा कि 18 साल मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार रही तो उसे महिलाओं की याद नही आई और सत्ता पाने के लिये तरह-तरह की घोषणा की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता शिवराज सरकार के पाखण्ड को भलिभांति समझ गई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बदला लेने के लिये पूरी तरह से मन बना चुकी है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एड0 महमूद खान भी उपस्थित रहे।