मऊगंज विधनसभा के विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य प्रदीप पटेल के पिता छोटेलाल पटेल का मंगलवार दोपहर 2 बजे भोपाल के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया.वे 89 वर्ष के थे एवं लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे.उनके पिता स्व. छोटेलाल पटेल कृषि विभाग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद से 1996 में उमरिया से सेवानिवृत्त हुए थे।उनके निधन के पश्चात बुधवार को उनकी इच्छानुसार उनके पुत्र विधायक मऊगंज  प्रदीप पटेल द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज रीवा में देहदान किया गया।मेडिकल कॉलेज में देहदान के पहले उनके पार्थिव शरीर पर वहा पर उपस्थित लोगो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय जाकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उन्होंने कहा की विधायक  प्रदीप पटेल ने अपने पिता  छोटेलाल पटेल के पार्थिव शरीर को चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अध्यन हेतु दान कर समाज मे मिसाल प्रस्तुत किया।इस कार्य के माध्यम से समाज को सीख लेना चाहिए। निश्चित तौर पर विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी पिता की इच्छा अनुसार अपने पिता की देह को समाज को सीखने के लिए समर्पित किया है।इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक सिरमौर युवराज दिव्यराज सिंह, वरिष्ठ नेता  राम सिंह ,कलेक्टर  प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, डीन डॉ मनोज इंदुलाकर , अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ राहुल मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यवीरेन्द्र गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष द्वय  माया सिंह,  उर्मिला सिंह गोंड, जिला मंत्री  नीलू रावत, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा  संतोष सिंह सिसोदिया, मण्डल अध्यक्ष मऊगंज सुलेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष खटखरी  मुद्रिका पटेल स्थानीय जन एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।