महानगर की तर्ज पर चमका शहर का मुख्य बाजार, महापौर ने बटन दबाकर की शुरुआत
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा जहां एक तरफ शहर की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहें हैं वहीं उनके द्वारा शहर को महानगरों की तर्ज पर आकर्षक लुक देने का काम भी किया जा रहा है। महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर के मुख्य बाजार को और आकर्षक बनाने के लिए महानगरों की तर्ज पर डेकोरेटिव पोल लगवाने के लिए निविदा कराई थी। गुरुवार को कार्य पूरा होने के बाद उनके द्वारा आकर्षक डेकोरेटिव पोल का लोकार्पण करते हुए बटन दबाकर आकर्षक लाइटों को जनता के लिए समर्पित किया गया। इस दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि डेकोरेटिव पोल को स्टेचू चैराहा से प्रकाश चैराहा होते हुए रसिया मोहल्ला तक लगाया गया है, इसमें वार्म वाइट कलर के करीब 7 मीटर ऊँचे यह डेकोरेटिव पोल शहर के मुख्य बाजार को महानगरों की तर्ज पर एक अलग खूबसूरती देंगे, उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से डिजाइनर पोल भी शहर के मुख्य बाजार में लगाए जाने के लिए निविदा की गई थी, इसका काम भी जल्द शुरु करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। महापौर ने ये भी बताया कि यह डिजाइनर पोल चैपाटी, सांई मंदिर, कोर्ट परिसर के चारो तरफ, शिल्पी प्लाजा के पीछे, गंगा वाटिका, जीडीसी गेट के आस-पास लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब वह बड़े शहरों में जाते हैं तो वहां के मुख्य बाजारों में लगी आकर्षक लाइटों को देखकर वह काफी प्रभावित हुए हैं तथा तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर यह काम कराया गया। जिसे वह जनता को समर्पित कर रहे हैं। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता का जो स्नेह और सहयोग रीवा शहर के विकास कार्य में उनको मिल रहा है वह उसकी शब्दों में प्रशंसा नहीं कर सकते हैं, जिस प्रकार रीवा की जनता कदम से कदम मिलाकर चल रही है, उससे उन्हें लगता है कि रीवा के विकास का जो सपना उन्होंने देखा है उसे वह रीवा की जनता के सहयोग से जरूर पूरा कर लेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों द्वारा महापौर अजय मिश्रा बाबा को उक्त आकर्षक लाइटों को लगाए जाने को लेकर धन्यवाद दिया और कहा कि बीते वर्षाे में शहर के मुख्य बाजार में किसी प्रकार के ऐसे कार्य नहीं हुए लेकिन महापौर ने बिना मांग किए मुख्य बाजार में महानगर की तर्ज पर आकर्षक लाइटें लगवाने का काम किया है, जिससे शहर की मुख्य सड़को को एक अलग खूबसूरती मिली है। कार्यक्रम के दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा के साथ इंजी राजेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष ग्रामीण,लखनलाल खण्डेलवाल शहर अध्यक्ष, धनेन्द्र सिंह एमआईसी सदस्य एवं नगर निगम विद्युत शाखा के सहायक यंत्री बी.एस. बुन्देला, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी सहित शिल्पी प्लाजा क्षेत्र के व्यापारीगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।