जिले के शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी/स्वशासी/स्ववित्तीय सहित अन्य निधियों से कार्यरत श्रमिको को स्थायीकर्मी मे विनियमित करने हेतु जिले के शासकीय महाविद्यालयों मे कार्यरत जनभगीदारी कर्मचारियों ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक महोदय को ज्ञापन दिया । ज्ञापन के अन्तर्गत महाविद्यालय के जनभागीदारी/स्वशासी/स्ववित्तीय सहित अन्य निधियों से कार्यरत श्रमिको द्वारा क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक से अनुरोध किया गया जिले के शासकीय महाविद्यालयों मे जनभागीदारी/स्वशासी/स्ववित्तीय सहित अन्य निधियों मे कार्यरत श्रमिको को भी म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय भोपाल का परिपत्र क्रमांक एफ 5-1/ 2013 /1/3, दिनांक 07 अक्टूबर 2016  के तहत स्थाई कर्मियों को विनियमित करने की योजना का लाभ प्रदान करने की कृपा की जाये। तत्संबंध मे अवर सचिव, म0प्र0 शासन, उच्च शिक्षा विभागमंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल (म0प्र0) का पत्र क्रमांक 758/1021894/2022/38-2 भोपाल दिनांक 09.05.2023 के द्वारा भी महाविद्यालय मे जनभागीदारी/स्वशासी/स्ववित्तीय सहित अन्य निधियों से कार्यरत श्रमिको को इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश के नाम पत्र जारी किया गया है किन्तु आज दिनांक तक इस संबंध मे कोई भी कार्यवाही नही की गई है। म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय भोपाल के पत्र के परिपालन मे अवधेष प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा विश्वविद्यालय मे कार्यरत श्रमिको को स्थाईकर्मी घोषित करते हेतु आदेश जारी किये जा चुके है किन्तु जिले के महाविद्यलयों मे कार्यरत श्रमिक आज दिनांक तक इस योजना से वंचित रखा गया। अतिरिक्त संचालक महोदय को सौपे गये ज्ञापन पर अतिरिक्त संचालक महोदय ने जल्द ही कार्यवाही करने का आवश्वासन दिया गया है।