महाविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
रीवा। शहर के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रीवा के स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने शनिवार को खन्ना पालीवेव प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आरती सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को भ्रमण हेतु बस के द्वारा रवाना किया। औद्योगिक भ्रमण में महाविद्यालय के 52 छात्र-छात्राओं ने खन्ना पालीवेव प्राइवेट लिमिटेड मे कार्य करने की शैली का अवलोकन किया । खन्ना पालीवेव प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर धीरेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को विभिन्न मशीनों की कार्यविधि व प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन योजना प्रभारी डॉ. विवेक वर्मा ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में वैज्ञानिक व व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित होती है। ऐसे भ्रमण छात्रों के स्किल डेवलपमेंट मे सहयोगी होते है साथ ही उनके सर्वागीण विकास मे अत्यधिक भूमिका निभाते है। उक्त भ्रमण मे महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं जिला नोडल अधिकारी विवेकानन्द कॅरिअर मार्गदर्शन डॉ. संजय सिंह, महाविद्यालय के ग्रंथपाल डॉ. भारतेन्दु मिश्र उपस्थित रहे। खन्ना पालीवेव प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राजीव खन्ना एवं डॉ. संतोष अग्निहोत्री का सहयोग रहा।