मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना उत्सव कार्यक्रम आयोजित
नईगढी - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना उत्सव कार्यक्रम 10 जून को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रीवा के निर्देशानुसार लीड संस्था त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था नईगढ़ी सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में लाडली बहना योजना कार्यक्रम उत्सव के तहत ग्राम नगर विकास प्रस्फुटन समिति नईगढी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चकरहनटोला, हिनौती समितियों द्वारा सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर चकरहनटोला सरपंच राजेश प्रताप सिंह, सचिव टीकम पाण्डेय, संस्था प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति प्रतिनिधि आशीष कुमार शुक्ला, राजरमन पटेल, शशिकला चतुर्वेदी, फूलवती चतुर्वेदी, ऊषा विश्वकर्मा, रामरती पटेल सहित अन्य हितग्राही ग्रामवार मौजूद रहे हैं।