मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी, दो चोर गिरफ्तार
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गडरिया मोड़ में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार हो गए है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 441/2023 आईपीसी की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम किया। दूसरे दिन मुखबिर की मदद से दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। संदेह होने पर दो को पकड़ा गया। ऐसे में वही चोर निकले है। सिटी कोतवाली निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि 23 जून को अमन शुक्ला पुत्र रामलल्लू शुक्ला निवासी नेहरू नगर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि गडरिया मोड़ पर मेरी अमन मोबाइल नाम से दुकान है। वह 22 जून की रात दुकान बंद कर अपने घर आ गया। सुबह जाकर देखा तो दुकान का शटर आधा खुला मिला। अंदर गया तो दुकान में रखी नगदी और एयर फोन गायब था।तब प्रकरण दर्ज कर किया। फिर मुखबिर से सूचना मिली कि तुषार पटेल पिता सुरेंद्र पटेल निवासी मऊगंज घटना दिनांक की रात दुकान के आसपास देखा गया था। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए संदेही तुषार पटेल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।ऐसे में संदेही ने बताया कि 22 जून की रात अपने साथी रवि शंकर प्रजापति पिता राजभान प्रजापति निवासी गुढ़ के साथ मिलकर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर से नगदी और एयर फोन चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।