नईगढी - हार्टफुलनेश संस्थान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "एकात्म अभियान" के तहत ध्यान एवं योग शिविर लगाकर हर दिल ध्यान और हर दिन ध्यान की प्रेरणा स्वरूप 11 मई गुरुवार को नईगढी विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला की गई। जहां हार्टफुलनेश संस्थान हैदराबाद से आयीं  चित्रा खन्ना  द्वारा योगाभ्यास में योगासन की मुद्रा के बारे में योग करके सभी योग अभ्यर्थियों को समझाया गया कि योग ध्यान हमारे जीवन में करना महत्वपूर्ण है जिससे हम निरोगी काया बना सकते हैं और योग ध्यान प्रतिदिन करना चाहिए। और  बीना सिंह जी योगाभ्यास का वाच कर सभी अभ्यर्थियों को समझाया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जन अभियान परिषद् व्लाक समन्वयक  अनीता मिश्रा  द्वारा किया। विषय प्रवर्धन मंच संचालन नवांकुर लीड संस्था त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ताजी, श्रीकांत तोमर, नवांकुर संस्था से मुनि प्रसाद चतुर्वेदी, हीरालाल सोंधिया, परामर्शदाता पवन कुमार शर्मा, माधव सिंह सेंगर, अमित कुमार चतुर्वेदी, रूद्र देव सिंह, देवेन्द्र कुमार सोंधिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से रामजीत कुशवाहा, कविता तिवारी, सविता पटेल, सीता पटेल, पवन कुमार पुरी गोस्वामी, सरस्वती प्रसाद चतुर्वेदी, शिवसंकर चतुर्वेदी, राजरमन पटेल, रमेश कुमार प्रजापति, रामसागर चतुर्वेदी, अमित कुमार विश्वकर्मा, करूणाकर शर्मा, मनोज कुमार कुशवाहा, अनल त्रिपाठी, रामयश पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ता और नगर विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य मौजूद रहे।