रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरुपूर्णिमा उत्सव
चित्रकूट,परमहँस सन्त रणछोड़दास महाराज के पावन आश्रम रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) जानकीकुण्ड चित्रकूट में गुरुपूर्णिमा का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से आये अनेकों गुरुभक्तों के परिवार के सदस्य श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए। प्रातः मन्दिर प्रांगण में नवनिर्मित सन्त निवास भवन का लोकार्पण दिनेशभाई रूपारेलिया एवं जेनीश रूपारेलिया परिवार अहमदाबाद गुजरात द्वारा विधि विधानपूर्वक पूजन के साथ किया गया। इसके उपरान्त पूज्य गुरुदेव भगवान का पादुका पूजन ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद मफतलाल, उनके पुत्र देवव्रत मफतलाल एवं पुत्री उर्विजा मफतलाल द्वारा किया गया। गुरुपूजन में 56 विशिष्ट व्यंजनों के अन्नकूट प्रसाद का महाभोग गुरुदेव को लगाया गया। कार्यक्रम में ट्रस्टी डॉ विष्णु जोबनपुत्रा, डॉ बीके जैन, मनोज पांड्या, डॉ इलेश जैन, उषा जैन, भामा समेत भारतभर से पधारे समस्त गुरुभाई बहनें, सद्गुरु परिवार के सदस्यगण, विभिन्न शैक्षणिक विद्यालयों के शिक्षक, आचार्य,प्राचार्य एवं विद्यार्थी तथा जया-पार्वती व्रत की कन्याए उपस्थित रही। गुरुपूर्णिमा पर नवीन सन्त निवास के निर्माण में अपनी पुण्यलक्ष्मी का सहयोग देने वाले दिनेश भाई रूपरेलिया परिवार को ट्रस्टियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, इस अवसर पर वरिष्ठ गुरुभाई स्व.बाबूराम गुप्ता जी बाँदा एवं स्व. आनंदी महाराज सरैयां के दिवंगत होने पर उनके द्वारा संस्था के प्रति किये गए समर्पण एवं सेवाकार्यों के लिए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। पूजन के उपरांत वृहद साधुभण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के 2500 से अधिक संतों-महन्त एवं अभ्यागत दरिद्रनारायण ने प्रसाद ग्रहण किया।