भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं महाजनसंपर्क अभियान तथा अगामी समय आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिले के प्रत्येक मंडल की बैठक 22से 24 मई में आयोजित की गई। इस सम्बन्ध मंे जानकारी देते हुए जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक पाण्डेय छोटू ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में रीवा जिले के सभी 26 मंडलों की मंडल कार्यसमिति बैठक 22 से 24 मई तक आयोजित की गई। ये विशेष बैठके आगामी 30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों तथा अन्य संगठनात्मक विषयों को लेकर आयोजित की गई।इन मण्डल बैठकों में मंडल में पार्टी के जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा/विभाग/प्रकोष्ठ के संयोजक, मण्डल के पदाधिकारी, मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहें।आयोजित इन बैठकों में अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह गुढ़,रायपुर सोनौरी,त्यौंथर तथा रामपुर सर्किल में , सांसद जनार्दन मिश्रा हनुमना,विधायक पंचूलाल प्रजापति मनगवां एवं रामपुर सर्किल,केपी त्रिपाठी बनकुइया एवं सेमरिया में ,श्यामलाल द्विवेदी गढ़ी एवं रायपुर सोनौरी, प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय रायपुर कर्चुलियान में ,जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल देवतालाब में  ममता गुप्ता बनकुइयाँ तथा गोविंदगढ़ में उपस्थित रहे।इसके साथ ही समस्त मंडलों में मंडल प्रभारी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।।इन मंडल कार्यसमिति बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि हमारे लिए बड़े हर्ष एवं गौरव का विषय है कि यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल कार्यकाल के 30 मई को 9 वर्ष पूर्ण हो रहे है।इन 9 वर्षों में देश जहां नए कलेवर के साथ उभरा है ,वही देश के अंदर कई मूल चूल परिवर्तन हुए हैं ।चाहे वह राम मंदिर हो, धारा 370 हो ,आयुष्मान योजना हो, नल जल योजना हो इसके साथ ही कई योजना का शुभारंभ हुआ है जो आमजन के जीवन में एक नई रोशनी देने का कार्य कर रही है।उसके साथ ही मध्यप्रदेश में 2003 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनता के जन कल्याण हेतु सदैव समर्पित रही है।पिछले 15 महीने रही कांग्रेस सरकार ने जहां सिर्फ योजनाओं को बंद करने का काम किया था ,शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाएं जिनमे संबल, अंत्येष्ठि एवं बहनों के जन्म से विवाह तक दिए जाने वाली सभी योजनाओं को उन्होंने बंद किया था ।जिन्हे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार से चालू किया है।उन्होंने कहा की हम सब पार्टी के कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि हम इन सरकार की उपलब्धियों को पार्टी का प्रवक्ता बनकर जन जन तक पहुंचाए ।क्योंकि देश और समाज हित के लिए आवश्यक है कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो,जिससे विकास की गंगा सदैव बहती रहे।।