रीवा। भीषण गर्मी शुरू हो गई है शासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर रसातल पर पहुंच गई है कागजों में मीठा पानी शासन द्वारा लोगों को पहुंचाया जा रहा है जिसको लेकर के वरिष्ठ समाजसेवी जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के उपाध्यक्ष एडवोकेट मयंक धर द्विवेदी ने कमिश्नर रीवा संभाग रीवा को पत्र लिखकर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में व्यापक स्तर पर किए गए भ्रष्टाचार की जांच करने का आवेदन दिया है जिसको लेकर के कमिश्नर रीवा संभाग ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुढ़ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ ने अनुविभागीय अधिकारी पी.एच.ई. रायपुर कर्चुलियान एवं तहसीलदार गुढ़ को मौके पर जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है जिससे भ्रष्टाचार में कार्रवाई की जा सके शिकायतकर्ता द्वारा 2016 से अब तक पानी की टंकी का निर्माण उससे संबंधित मटेरियल बिना कार्य कराए राशि आहरण का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच किया जाना आवश्यक है इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जमीनी स्तर पर कहीं भी पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है सिर्फ कागज में नल जल योजना संचालित है जिसकी जांच किया जाना अति आवश्यक है पीएचई विभाग एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से शासन की योजना का किया जा रहा बंदरबांट वहीं समाजसेवी मयंक धर द्विवेदी ने कहा है कि पीएचई विभाग एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से घोटाला किया गया है अगर विस्तृत से जांच कराई जाती है तो पीएचई का काला चिट्ठा जनता के सामने उजागर होगा और शासन की पोल भी खुल जाएगी वहीं समाजसेवी मयंकधर द्विवेदी ने कहा है कि अगर जांच पर अधिकारियों द्वारा कोताही बरती जाती है तो जन आंदोलन छेड़ेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।