रीवा  विधानसभा अध्यक्ष  गिरीश गौतम ने नईगढ़ी में 12 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले आईटीआई भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन में 6 ट्रेड आईटीआई के अतिरिक्त 60-60 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास, प्राचार्य का एफ टाइप कक्ष एवं कर्मचारियों के लिये आवासीय क्वार्टस भी बनाये जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह भवन कौशल विकास के आईटीआई छात्रों के लिये सौगात है। छ: ट्रेड में विकसित व सुविधायुक्त आईटीआई की शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपना भविष्य संवार सकेंगे। उन्होंने निर्माण एजेंसी को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नईगढ़ी में विकास के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। यदि आवश्यकता होगी तो यहां पॉलिटेक्निक कालेज भी खोला जायेगा। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि आईटीआई के लिये प्रस्तावित 4 एकड़ भूमि के अतिरिक्त इससे लगी शेष 3 एकड़ शासकीय भूमि की भी बाउण्ड्रीबाल करवा लें ताकि भविष्य में उक्त विस्तार के कार्य वहां कराये जा सकें।  गौतम ने कहा कि देवतालाब से नईगढ़ी तक की सड़के शीघ्र पूरी होगी तथा नईगढ़ी क्षेत्र में अन्य सड़कों का 50 लाख रूपये की लागत से मजबूतीकरण किया जायेगा।गौतम ने जानकारी दी कि नईगढ़ी में 2.5 करोड़ रूपये से शीघ्र ही स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने नईगढ़ी वासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नईगढ़ी में बाणसागर का पानी पहुंचेगा जिससे अमृत समान सोन का जल पीने व सिंचाई के कार्य आ सके। गौतम ने आश्वस्त किया कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का निरंतर विकास जारी रहेगा और इसे मध्यप्रदेश की नं. एक विधानसभा बनायेंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों से विकास के साथ सहभागी होने का आहवान किया। इस दौरान शिवपूजन शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मोहनलाल तिवारी, जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।