गोविंदगढ़ में कारगिल तिराहा के पास भीषण सड़क हादसा
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत कारगिल तिराहा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन रीवा-शहडोल मार्ग की सिंगल लेन में अचानक दो ट्रक आमने-सामने से आ गए। ऐसे में दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया।
जबकि दूसरे ट्रक का चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने घटना देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चालू किया गया। सबसे पहले भिड़े हुए दोनों ट्रकों को आगे पीछे कराया गया। इसके बाद केबिन में फंसे चालक को कटर से बॉडी काटकर बाहर निकाला। बुरी तरह से जख्मी चालक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि रविवार की सुबह 6.30 बजे ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 4447 बघवार से रीवा आ रहा था। ट्रक विजय यादव पुत्र लल्ला 40 वर्ष निवासी गरोट जिला प्रयागराज यूपी चला रहा था। अमिलकी रेलवे ब्रिज के आगे कारगिल तिराहे के पास रीवा की ओर से जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 5286 ने लापरवाही पूवर्क विजय यादव वाले ट्रक को ठोंक दिया।
थाना प्रभारी की मानें तो हादसे के बाद पुलिस पहुंची। सुबह होने के कारण रेस्क्यू के लिए कोई संसाधन नहीं मिले। ऐसे में ग्रामीणों से रस्सा मगांया। इसके बाद दबी हुई ट्रक की बॉडी को खींचा गया। फिर चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। जहां चिकित्सकों ने चालक का पैर टूटना बताया है। वहीं हालत अभी नाजुक बताई है।