छुहिया घाटी के पास रेत से ओवरलोड डंपर अनियंत्रति होकर पलटा
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी के पास एक डंपर अनियंत्रति होकर पलट गया। दुर्घटना देख बाइक सवार पटरी से उतर गया। ऐसे में उसका हाथ-पैर टूट गया है। सूचना के बाद पहुंची गोविदंगढ़ पुलिस ने बाइक सवार को सड़क के ऊपर लाई। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। पुलिस का कहना है कि डंपर रेत से ओवरलोड था। हादसे वाले स्थान के पास सड़क खराब थी। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जब हादसा हुआ है। तब बाइक सवार बगल से चल रहा था। पर घटना का आभास होते ही हाईवे छोड़कर भाग दिया। ऐसे में बाल-बाल बच गया है। इधर पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि रविवार की सुबह 9.30 बजे बाइक सवार युवक रीवा से सीधी जा रहा था। छुहिया घाट के पहले एक डंपर आता दिखाई दिया। ऐसे में इन्द्रपाल कुशवाहा पुत्र गंगादीन कुशवाहा 50 वर्ष निवासी कुडिया थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी अपनी बाइक को साइड किया। तभी डंपर आकर पलट गया। पूछताछ में घायल ने पुलिस से कहा कि अपनी जान बचाने के लिए बाइक को हाइवे छोड़ रोड के नीचे बाइक को डाल दिया। ऐसे में हाथ व पैर टूट गया है। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। गनीमत थी कि जिस तरह हादसा हुआ है। उस हिसाब से युवक की जान बच गई है।