रीवा ‘‘हम एक है’’ संस्था बजमे विध्य द्वारा आयोजित मुसायरा एवं कवि सम्मेलन पदमधर कालोनी स्थिम मिलन वाटिका के सभागार में नगर की सामाजिक साहित्यिक संस्था ‘‘हम एक है’’ की रीवा इकाई द्वारा आयोजित मुसायरे के भव्य कार्यक्रम में विध्य के प्रसिद्ध शायर जाम रीवानी के नवप्रकाशित गजल संग्रह ‘‘खिलता गुलाब’’ का यादगार विमोचन अर्न्तराष्ट्रीय शायर उर्दू अदब के बादशाह सम्मानीय मंजर भोपाली एवं मंचासीन अतिथि राष्ट्रीय शायर सम्मानीया सबीना अदीब कानपुर द्वारा विमोचन किया गया। उपस्थित रचनाकारो एवं नागरिको ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया, कार्यक्रम के उपरांत स्वागत उदबोधन कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी वसीमराजा ने अपने उदबोधन में आये हुये शायर एवं कवि और उपस्थित स्त्रोताओं का स्वागत किया एवं अपने विचार रखते हुये कहा कि रचनाकार कवि सम्मेलन एवं मुशायरो में सम्प्रदायिक सौहादृय एवं खुशाहाली माहौल का वातावरण तैयार करते है और हम आपको साहित्य के माध्यम से अच्छेवातावरण तैयार करने का उदघोस करते है। मुशायरे का संचालन आयोजक समाजसेवी लियाकत अली ने रोचक ढंग से किया, मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में आये हुये अतिथ्यिं का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ समाज सेवी प्रदेश कांग्रेस महासचिव सम्मानीय गुरूमीत सिंह मंगू ने किया, गजल संग्रह विमोचन के पश्चात् शायर जाम रीवानी ने अपनी रचना धर्मिता 40 साल लम्बे सफर का उल्लेख करते हुये कई रचनाओं का उल्लेख किया, हिन्दुस्तान की प्रख्यात शायरा सबीना अदीब ने अपना एक शेर में ये कहा ‘‘तेरा लहजा बता रहा है के तेरी दौलत नई-नई है’’ इस अवसर पर दिल्ली से आये हुये शायर मोइन शादाब ने अपने शेरो से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आयोजित मुशायरे में मुकामीय शायर एवं कवि मे सर्व श्री रफीक रीवानी, हसमत रीवानी, जाम रीवानी, कवि नागेनद्र मिश्रा ‘मणि’, मो0 जावेद सौदागर, सलीम रजा, कवि अमित द्विवेदी, वी.डी.गौतम, श्रीमती अरूणा पाठक आदि ने अपनी उत्कृष्ठ रचनाओं से चार चॉद लगाये, उक्त जानकारी नारायण डिगवानी ‘दुष्यंत’ ने दी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिको में प्रमुख रूप से गोविन्द दास तिवारी, पत्रकार मुकुन्द मिश्रा, पत्रकार देवेन्द्र सिंह, अकबर निजामी, रफीक अंसारी, आबिद खान एड., असफाक अहमद एड., मुस्ताक खान, महमूद खान एड., रमेश तिवारी, बघेल साहब, संजय खान, हाजी अमीन खान, हाजी अली साहब, तनवीर अहमद, मुजीब सिद्दीकी, शेरू खान, गुले अहमद, जमीर खान, पार्षद मनीष नामदेव, डॉ0 यू.बी. सिंह, अफगान, अमान, शमसाद, सलीम भाई, जाकिर मंसूरी, जावेद खान, हुमायू खान, बाबर खान, अरमान खान, मो0 मुस्ताक आदि सैकड़ो श्रोता उपस्थित रहे।