मिक्चर मशीन की चपेट में आया युवक परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लखौरी बाग में मिक्चर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक नगर निगम के ठेकेदार द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रक वाली मिक्चर मशीन साइड में पहुंची। आरोप है कि चालक नशे में मदहोश था। इसीलिए वाहन को लहराते हुए चला रहा था। देखते ही देखते लापरवाह चालक ने राह चलते युवक को पहले ठोकर मारी। फिर ट्रक के पहिये से रौंद दिया। इस दुर्घटना में राहगीर की मौके पर मौत हो गई है। घटना देख आसपास लोग दौड़े। ऐसे में मिक्चर मशीन का चालक वाहन खड़े कर फरार हो गया। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग में रखकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। जाम के बाद बवाल की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद सिटी कोतवाली और चोरहटा थाने के पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। काफी समझाइश दी गई, लेकिन परिजन नहीं माने। तब प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया। नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला की समझाइश के बाद ढाई घंटे में परिजन राजी हुए। तब कहीं जाकर शव संजय गांधी अस्पताल रवाना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पुनीत पटेल पुत्र रामचरित पटेल 30 वर्ष निवासी लखौरी बाग किसी वाहन से उतरकर पैदल अपने घर जा रहा था। तभी कुछ मिनटों बाद पीछे से मिक्चर मशीन आई। चालक मोहल्ले के अंदर की रोड में वाहन को स्पीड में चला रहा था। इसी बीच अचानक युवक वाहन के सामने आ गया। जब तक चालक कुछ करता। तब तक युवक पहिया के नीचे आ चुका था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर के निपनिया से लखौरी बाग के बीच कंक्रीट रोड बन रही है। जिसको नगर निगम द्वारा निजी ठेकेदारों से कार्य कराया जा रहा था। रोजाना की तरह 16 मई को ट्रक वाली मिक्चर मशीन नवनिर्मित सड़क के पास जा रही थी, लेकिन चंद कदम पहले ही हादसा हो गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।